Menu
blogid : 19154 postid : 771455

टेंशन का फैशन

जैसी सोच वैसा वक्त
जैसी सोच वैसा वक्त
  • 34 Posts
  • 26 Comments

टेंशन का फैशन

बन गया देखो, टेंशन का फैशन
तुम संभालो खुद को, आया टेंशन का फैशन——

बचपन से ही मां कहती थी, पढ़ना लिखना जरुरी है
किसी के आगे हाथ न फैलाना, नौकरी पे जाना जरुरी है
पहले थी पैसे बनाने की टेंशन
अब है पैसे के खो जाने की टेंशन
बन गया देखो टेंशन का फैशन
तुम संभालो खुद को आया टेंशन का फैशन———

हर दिन मिलते नए लोगों से, नए विचारों की मचती रहे धूम
इंडीपैंडेंट ही होते ही, शादी के मनसूबों को लेते हम चूम
पहले होती, रिश्ते बनाने की टेंशन
बाद में होती है, रिश्ते निभाने की टेंशन
बन गया देखो टेंशन का फैशन
तुम संभालो खुद को आया टेंशन का फैशन———

इंतजार में तेरे मैट्रो, खड़े-खड़े होती है कल्पनाओं की बारिश
जल्दी से हो जाए मेरी प्रमोशन कब से मन में रही है ख्वाईश
पहली थी नौकरी पा जाने की टेंशन
बाद में होती है आगे निकल जाने की टेंशन
बन गया देखो टेंशन का फैशन
तुम संभालो खुद को आया टेंशन का फैशन———

ऑफिस का तो मेरे दोस्तों, बड़ा अजब सा चाल-चलन है
काम को कैसे टाला जाए, इनकी नित यह जददोजहत है
पहले होती यहां, नम्बर बनाने की टेंशन
बाद में होती, पोल खुल जाने की टेंशन

बन गया देखो टेंशन का फैशन
तुम संभालो खुद को आया टेंशन का फैशन———

‘आप” को हमने मारी ठोकर, नमो नमो के मंत्र जपाए
मोदी जी तो करे रोज सैर सपाटे, आम आदमी के दिन अच्छे न आए
अमीरों को रहती खरीददारी की टेंशन
गरीबों को रहती है सूखी रोटी की टेंशन
बन गया देखो टेंशन का फैशन
तुम संभालो खुद को आया टेंशन का फैशन———

इतनी भीड़ हो गई दिल्ली में साथ चले तो भी खो जाए
प्रदूषण के थप्पेड़े भी सबको, रोगों की चपेट में लाए
पहले होती है युवा बन जाने की टेंशन
बाद में होती है बुढ़ापा आ जाने की टेंशन

मंडे से फ्राईडे तक तो प्रभु हम रेस में दिन रात भागे
शुक्रवार की शाम तक तो थकावट से भूख प्यास भी भागे
शनिवार निकले पेंडिग कामों को निपटाने में
इतवार गुजरे फिर से सोमवार के आने में
पहले थी बीजी हो जाने की टेंशन
अब होती है समय न मिल पाने की टेंशन

आपकी प्रतिक्रियाओं का मुझे इंतजार रहेगा——-
मीनाक्षी 6-08-14© सर्वाधिकार सुरक्षित

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh